आगरा ब्रेकिंग.....
डबल मर्डर और करोड़ों की लूट के हत्यारोपितो की 3 दिन की रिमांड हुई मंजूर,
आरोपितो पर फांसी का फंदा होगाऔर मजबूत,
हत्यारोपित कपिल गुप्ता और ओमबाबू को पुलिस आज लाएगी रिमांड पर,
मुकलेश गुप्ता और लता गुप्ता की सव के पास मिली सुआ,रस्सी ,बेल्ट, प्रेस का तार और टेप,
लूटी पिस्टल और सीसीटीवी डीवीआर बरामद करने की कोशिश करेगी पुलिस,
11 किलो सोना और 24 किलो 700 ग्राम चांदी के जेवरात 13 लाख 50000 रुपए की नगदी की थी पुलिस ने बरामद,
27 जनवरी की रात शमसाबाद कस्वा के हरसाय खिड़की निवासी सर्राफा दंपत्ति मुकुल गुप्ता और उनकी पत्नी लता गुप्ता की निर्मम हत्या कर दी थी करोड़ों की लूट,
5 दिन में पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए करीव पौने पाँच करोड़ के जेवरात ओर नगदी बरामद की थी।
खुलासा करने वाली टीम को व्यापारियों और पीड़ित परिवार द्वारा किया गया था सम्मानित